उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन(IANS)

 

गुड्डू मुस्लिम

उत्तर प्रदेश

उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद(Atik Ahmed) का करीबी और प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम(Guddu Muslim) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के रडार पर आ गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद(Atik Ahmed) का करीबी और प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम(Guddu Muslim) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के रडार पर आ गया है। स्पेशल सेल ने उसे एक मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। हथियार सप्लायर अवतार सिंह से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था।

सूत्र ने कहा, आर्म्स सप्लायर अवतार सिंह ने पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को बताया कि उसने गुड्डू मुस्लिम को हथियार मुहैया कराए थे, जिनका इस्तेमाल प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस में किया गया था।



स्पेशल सेल की एक टीम ने प्रयागराज जाकर गुड्डू मुस्लिम के घर की दीवार पर समन नोटिस चस्पा कर दिया।

एक सूत्र ने कहा, गुड्डू मुस्लिम को स्पेशल सेल में उसके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है और उमेश पाल हत्याकांड के दौरान उसे सड़क पर बम फेंकते देखा गया था।

फिलहाल गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज हत्याकांड के बाद से लापता है।

--आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!