<div class="paragraphs"><p>निकाह और बारात के मौके पर डीजे, आतिशबाजी और नाच-गाना तो कोई भी काजी निकाह नहीं पढ़ाएगा (IANS)</p></div>

निकाह और बारात के मौके पर डीजे, आतिशबाजी और नाच-गाना तो कोई भी काजी निकाह नहीं पढ़ाएगा (IANS)

 

धनबाद

उत्तर प्रदेश

निकाह और बारात के मौके पर डीजे, आतिशबाजी और नाच-गाना तो कोई भी काजी निकाह नहीं पढ़ाएगा

न्यूज़ग्राम डेस्क

धनबाद (Dhanbad) में 55 मुस्लिम संगठनों ने निकाह और बारात के मौके पर डीजे, आतिशबाजी और नाच-गाना पर सख्ती के साथ पाबंदी का ऐलान किया है। शहर के वासेपुर में हुई संगठनों की साझा मीटिंग में यह फैसला किया गया। आम राय से यह तय किया गया कि अगर किसी निकाह के दौरान ऐसा हुआ तो कोई भी काजी निकाह नहीं पढ़ाएगा। पूरे धनबाद जिले में यह नियम लागू होगा।

यह मीटिंग तंजीम उलेमा अहले सुन्नत की पहल पर आयोजित हुई। तंजीम के सचिव मौलाना गुलाम सरवर कादरी ने बताया है कि ह्लनिकाह आसान करोह्व नामक मुहिम शुरू की गई है। धनबाद के बाद पूरे राज्य में इसी तरह की पहल की जाएगी। मीटिंग में आए मुस्लिम समाज के सभी प्रतिनिधियों ने माना कि निकाह के दौरान बेवजह के दिखावे से लोगों की माली हालत खराब हो रही है। आतिशबाजी और डीजे न सिर्फ इस्लाम की मान्यताओं और परंपराओं का उल्लंघन है, बल्कि इनकी वजह से फिजूलखर्ची बढ़ रही है। तय हुआ कि ऐसी शादियों का सामूहिक तौर पर बहिष्कार किया जाएगा।

मुफ्ती मोहम्मद रिजवान अहमद ने इस मौके पर कहा कि हम अगर अपने पैसे बच्चों की तालीम और उनकी बेहतरी पर खर्च करें तो न सिर्फ उनका भला होगा, बल्कि यह सामाजिक उत्थान की दिशा में एक ठोस कदम होगा। इसके पहले धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के लेदाटांड़ में भी प्रखंड की 28 पंचायतों के गांवों के मुसलमानों की बैठक में भी ऐसा ही फैसला लिया गया। इस तरह की बैठकों में दहेज पर भी रोक लगाने पर चर्चा हुई है।

आईएएनएस/PT

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ