कंपनी में गिरी लिफ्ट, एक सुपरवाइजर की हुई मौत।(Image: Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

कंपनी में गिरी लिफ्ट, एक सुपरवाइजर की हुई मौत

नोएडा(Noida) में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक कंपनी के अंदर लगी लिफ्ट का ब्रेक(Lift Break) अचानक फेल हो गया, जिससे वह गिर गई। इस घटना में लिफ्ट में सवार एक युवक जख्मी हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

नोएडा(Noida) में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक कंपनी के अंदर लगी लिफ्ट का ब्रेक(Lift Break) अचानक फेल हो गया, जिससे वह गिर गई। इस घटना में लिफ्ट में सवार एक युवक जख्मी हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह घटना सेक्टर 63 इलाके में एक कंपनी में हुई है। पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत कमलेश (29) सेक्टर 63 में एक कंपनी एफ 464 में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। वो लिफ्ट से ऊपर जा रहा था। अचानक तार टूटने के कारण लिफ्ट नीचे गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे लिफ्ट के बाहर निकाला गया।

कंपनी के कर्मचारियों ने तत्काल उसे कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।(IANS/RR)