Fatehpur Road Accident: पीएम मोदी ने रोड एक्सीडेंट पर जताया शोक (IANS)

 

Fatehpur Road Accident

उत्तर प्रदेश

Fatehpur Road Accident: पीएम मोदी ने रोड एक्सीडेंट पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर(Fatehpur Road Accident) जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजा देने की घोषणा भी की है।



प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में फतेहपुर सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है।

प्रधानमंत्री की तरफ से मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा गया है, पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल लोगों में से प्रत्येक को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

--आईएएनएस/VS

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची