Fatehpur Road Accident: पीएम मोदी ने रोड एक्सीडेंट पर जताया शोक (IANS)

 

Fatehpur Road Accident

उत्तर प्रदेश

Fatehpur Road Accident: पीएम मोदी ने रोड एक्सीडेंट पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर(Fatehpur Road Accident) जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजा देने की घोषणा भी की है।



प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में फतेहपुर सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है।

प्रधानमंत्री की तरफ से मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा गया है, पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल लोगों में से प्रत्येक को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।