ऑनर किलिंग: यूपी में एक आदमी ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या की (Wikimedia Commons)

 

यूपी

उत्तर प्रदेश

ऑनर किलिंग: यूपी में एक आदमी ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के आगरा(Agra) जिले के रोहता इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के आगरा(Agra) जिले के रोहता इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी शिव शंकर अपनी बहन और उसके पति से मिलने आया था और रात भर उनके साथ रहा। बाद में, रात में, उसने अपने जीजा 25 वर्षीय राज कुमार की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मृतक राज ने लड़की के परिवार के कड़े विरोध के बावजूद 10 महीने पहले शिव शंकर की बहन रमा से शादी की थी।

रमा नौ महीने की गर्भवती है और कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है।



सदर थाने के एसएचओ नीरज कुमार ने कहा, ''कपल हैदराबाद में रहता था और यहां अपने एक दोस्त से मिलने आया था। सूचना मिलने पर शंकर भी उनसे मिलने आया और रात भर घर पर रुका, इस दौरान उसने देसी हथियार छिपाया हुआ था, जिससे उसने राज को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय पीड़ित की मौत हो गई।'

एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

--आईएएनएस/VS

साड़ी पहनकर रुबीना दिलैक ने फैंस से पूछा मजेदार सवाल, बोलीं- 'क्या मुझे और साड़ी पहननी चाहिए?'

मुंबई: बहन के प्रेमी को भाई ने डंडे से पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने सरेंडर

गर्म पानी से लेकर गाजर जूस तक, मलाइका अरोड़ा ने दिखाई सेहतमंद मॉर्निंग रूटीन की झलक

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार का ममता बनर्जी पर आरोप, 'राष्ट्र-विरोधी ताकतों को दे रहीं बढ़ावा'

मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हमला, पवई में कार में तोड़फोड़