पति-पत्नी और वो: विवाहिता का अनोखा फरमान – महीने के 15 दिन पति संग, 15 दिन प्रेमी संग ! Ai
उत्तर प्रदेश

पति-पत्नी और वो: विवाहिता का अनोखा फरमान, महीने के 15 दिन पति संग, 15 दिन प्रेमी संग !

रामपुर के अजीमनगर क्षेत्र से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुरे गाँव में हलचल मचा दी है। पंचायत में एक विवाहित महिला ने खुलेआम कहा कि - "मैं महीने के 15 दिन पति संग और 15 दिन प्रेमी संग रहूँगी "।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बता दें की रामपुर (Rampur) के अजीमनगर क्षेत्र से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुरे गाँव में हलचल मचा दी है। पंचायत में एक विवाहित महिला ने खुलेआम कहा कि - "मैं महीने के 15 दिन पति संग और 15 दिन प्रेमी संग रहूँगी।"

नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे (NFSH) की रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर 5वीं शादी में कलह या असंतोष दर्ज होता है।वहीं NCRB राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, 2021 में 1.5 लाख से ज्यादा वैवाहिक विवादों के मामले पुलिस तक पहुँचे।

इस मामले के बारे में अगर विस्तार से बात करें तो महिला की शादी दो साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका झुकाव पड़ोस के एक युवक की ओर हो गया।वह प्रेमी के साथ 10 बार भाग भी चुकी है।जब पंचायत बैठी तो सब को उम्मीद थी कि महिला परिवार और समाज को ध्यान में रख कर निर्णय लेगी।लेकिन उसका फरमान आया - " अब मैं आधा महीना पति संग और आधा महीना प्रेमी संग रहूँगी।पति और पंचायत के लोग यह सुनकर सन्न रह गए।अब मामला पुलिस तक पहुँच गया है और गांव में इस विचित्र फैसले की चर्चा हर गली-नुक्कड़ पर हो रही है।

मनुष्य का सबसे बड़ा कर्त्तव्य है निष्ठा और जिम्मेदारी निभाना|और हमारा भारतीय विवाह भी इसी सिद्धांत पर खड़ा है|जब समाज में निष्ठा विभाजित हो जाती है, तो समाज और परिवार दोनों पर ही असर पड़ता है।

[RH/SS]

22 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

आकाशवाणी आईकॉनिक धुन: 90 वर्षों तक भारतीयों को जगाने वाली धुन की कहानी

करण जौहर की रोमांटिक फिल्में – बॉलीवुड की प्रेम कहानियों का नया चेहरा

जानिए कैसे हुआ एक किसान आंदोलन से नक्सलवाद का उदय

गोवर्धन पर क्यों बनाया जाता है अन्नकूट? शरीर के लिए वरदान है ये प्रसाद