155 देशों की नदियों से रामलला का अयोध्या में जलअभिषेक होगा (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra, Twitter)

 
उत्तर प्रदेश

155 देशों की नदियों से रामलला का अयोध्या में जलअभिषेक होगा

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक करेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक करेंगे। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपर राय ने कही। राय ने कहा कि भगवान राम के दिल्ली के भक्त विजय जॉली के नेतृत्व में एक टीम 155 देशों की नदियों का पानी आदित्यनाथ को सौंपेगी।



अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है और मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 को आम जनता के लिए खुलने वाला है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को मणिराम दास छावनी सभागार में 'जल कलश' की पूजा करेंगे।

राय ने कहा कि रावी नदी का पानी हिंदुओं ने पाकिस्तान से दुबई भेजा था, जहां से इसे दिल्ली लाया गया।

--आईएएनएस/VS

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत