<div class="paragraphs"><p>वृंदावन में दिखेगी उत्तरप्रदेश के विकास की कहानी (IANS)</p></div>

वृंदावन में दिखेगी उत्तरप्रदेश के विकास की कहानी (IANS)

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश

वृंदावन में दिखेगी उत्तरप्रदेश के विकास की कहानी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राजधानी के वृंदावन (Vrindavan) में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global investors Summit) में शुक्रवार को पूरी दुनिया यूपी के विकास की नई कहानी देखेगी। प्रदेश के अंदर निवेश के अनुकूल अपार संभावनाएं हैं। इससे एक दिन पूर्व राजधानी से जुड़ी 159 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण इसका गवाह है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अमौसी एयरपोर्ट के पास विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं। इससे पहले सीएम योगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एयरपोर्ट के पास तिराहे पर 12 फीट ऊंची लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही रात में जी-20 को लेकर शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क के रास्ते की सुंदरता को देखें तो आपको अहसास होगा कि हमारा लखनऊ (Lucknow) कितना बदल रहा है। इस सुंदरता को बनाए रखना हर लखनऊवासी की जिम्मेदारी है। अगर किसी शहर ने इस लक्ष्य को प्राप्त किया है तो अन्य में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये, कि हम भी अपने आपको इसके अनुरूप बनाने का प्रयास करें। आज उत्तर प्रदेश सुदृढ़ कानून व्यवस्था, विकास की बड़ी परियोजनाओं के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी के साथ निवेश के बेहतरीन गंतव्य और पर्यटन के लिए जाना जाता है। किसानों और युवाओं ने जिस तेजी के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाया है, वह प्रदेश को नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के रूप में स्थापित कर रहा है।

G-20 बैठक

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में सभी लखनऊवासियों को अतिथि सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक उद्यम प्रदेश और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है और इसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता का योगदान जिस सकारात्मक भाव के साथ हम सबको प्राप्त हुआ है वह हम सबकी एक बड़ी ताकत थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मार्गदर्शन और सहयोग से सभी जन प्रतिनिधियों, प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर टीम भाव के साथ जब कार्य किया तो परिणाम हम सबके सामने हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

आईएएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा