यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई के बाद समर्थक टावर पर चढ़ा(IANS)

 
उत्तर प्रदेश

यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई के बाद समर्थक टावर पर चढ़ा

यूट्यूबर मनीष कश्यप(Manish Kashyap) की रिहाई की मांग को लेकर नोएडा में उसका एक समर्थक सेक्टर-93 में टावर पर चढ़ गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: यूट्यूबर मनीष कश्यप(Manish Kashyap) की रिहाई की मांग को लेकर नोएडा में उसका एक समर्थक सेक्टर-93 में टावर पर चढ़ गया। वहां से मनीष कश्यप को छोड़ने की डिमांड करता रहा। युवक को उतारने के लिए नोएडा पुलिस और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। युवक को करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा गया। युवक नशे में था, उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक टावर पर चढ़ गया है। वह अपना नाम करन ठाकुर बता रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। उसे समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस जब भी उसके करीब पहुंचती तो वह कूदने की धमकी देता था। ऐसे में उसे काफी समझाकर शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर हाइड्रोलिक को मंगाया गया। फिर दमकल विभाग को एसीपी खुद हाइड्रोलिक की मदद से युवक के पास तक पहुंचे।

इस दौरान भी उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया। इसके बाद युवक को हाइड्रोलिक पर लिया गया। वहां पकड़ते ही उसने फिर से तेज आवाज में चिल्ला चिल्ला कर 'मनीष कश्यप जिंदाबाद' और बिहार सरकार के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। उसने बताया कि वह मनीष कश्यप का दोस्त है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

--आईएएनएस/VS

‘गाना गाइए, हम आपके लिए ट्रेन रोक देंगे’, जब 'भोजपुरी क्वीन' कल्पना पटवारी के दीवाने हुए डाकू

10000 की नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड को मिला 3 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस!

'थामा' की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी जारी

'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन

जितना असली बनो, उतने अकेले हो जाते हो: गीता का गहरा संदेश