गाजियाबाद में प्रिंटिंग प्रेस में लगी भयानक आग (IANS) 
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में प्रिंटिंग प्रेस में लगी भयानक आग

गाजियाबाद(Ghaziabad) के साहिबाबाद इलाके में गुरुवार रात प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लग गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  गाजियाबाद(Ghaziabad) के साहिबाबाद इलाके में गुरुवार रात प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लग गई। तीन फायर स्टेशनों से सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। फायर फाइटर्स ने समय रहते करीब 6-7 फैक्ट्रियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया, गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद पर आग लगने की सूचना आई। सूचना थी कि साहिबाबाद क्षेत्र स्थित राजेंद्रनगर औद्योगिक एरिया में प्लॉट नंबर-196 स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है। इस पर साहिबाबाद, वैशाली और कोतवाली फायर स्टेशन से सात गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना की गईं। फैक्ट्री तक पहुंचने का रास्ता बेहद संकरा था। गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पा रही थीं। ऐसे में होज पाइप को बहुत दूर से फैलाकर फैक्ट्री तक लाया गया।



फैक्ट्री के अंदर केमिकल के ड्रम फट रहे थे, जो बेसमेंट में स्टोरेज किए हुए थे। फायर यूनिट को फायर फाइटिंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में फायर फाइटर्स ने बिना देरी किए फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। इसके बाद बचाव-राहत कार्य शुरू हो सका। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री का नाम हाइड्रो टेक इंजीनियरिंग है, इसमें प्रिंटिंग प्रेस का काम होता है।

--आईएएनएस/VS

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड : इंसाफ से पहले नहीं होगा अंतिम संस्कार, भिवानी में उबाल