<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध अभियान स्वच्छ विरासत को मिला हडको अवॉर्ड (IANS)</p></div>

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध अभियान स्वच्छ विरासत को मिला हडको अवॉर्ड (IANS)

 

हडको इण्डिया हैविटेड सेंटर

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध अभियान स्वच्छ विरासत को मिला हडको अवॉर्ड

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्वच्छ विरासत अभियान (Swach virasat Abhiyan) को देश के प्रतिष्ठित हडको अवॉर्ड/Hudco Award (2022-2023) के लिए चुना गया है। अभियान को बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट 2022-23 में पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। यह एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार सैनिटेशन कैटेगरी में दिया जाएगा। भारत सरकार (Government Of India) के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड की ओर से इसकी घोषणा की गई है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी आगामी 25 अप्रैल को नई दिल्ली में हडको इण्डिया हैविटेड सेंटर में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के नगरों को गुड टू ग्रेट बनाते हुए वैश्विक जी सीटी बनाने का प्रयास किया है। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2023 यानी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन से पतंग महोत्सव के साथ स्वच्छ विरासत अभियान की शुरूआत की गई। इसमें प्रदेश के 75 पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया। इन स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए गए। नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, साइट के अंदर प्लॉग रन जैसी गतिविधियों के माध्यम से घाट, तालाब, बाजार समेत अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र की साफ-सफाई में जनभागीदारी को शामिल किया गया। 10 दिन के इस सफल अभियान का समापन 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस के दिन गौपूजा के साथ किया गया।

आदित्यनाथ योगी (File Photo)

भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड 2022-23 के लिए देश भर से एंट्री प्राप्त की गई थी। इसमें, स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से भी इन्ट्री भेजी गई। कई चरणों के परीक्षण के बाद जूरी ने स्वच्छ विरासत अभियान को फील्ड विजिट के लिए चुना। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने बीती तीन अप्रैल को लखनऊ के इमामबाड़ा, रेसीडेंसी समेत कई स्थलों का निरीक्षण भी किया। कई चरणों के परीक्षण के बाद ही स्वच्छ विरासत अभियान को प्रतिष्ठित हडको अवार्ड बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट 2022-23 में पुरस्कार के लिए चुना गया है।

--आईएएनएस/PT

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता