<div class="paragraphs"><p>तीसरी बार गाजियाबाद की मेयर होगी एक&nbsp;महिला</p><p>(IANS)</p></div>

तीसरी बार गाजियाबाद की मेयर होगी एक महिला

(IANS)

 

उप्र सरकार

उत्तर प्रदेश

तीसरी बार गाजियाबाद की मेयर होगी एक महिला

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उप्र सरकार (Uttar Pradesh Government) ने गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) समेत जिले की सभी आठ नगर पंचायत-पालिकाओं की आरक्षण सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद नगर निगम का आरक्षण बदल गया है। मेयर सीट महिला खाते में गई है। तीसरी बार ऐसा मौका होगा, जब गाजियाबाद की मेयर कोई महिला ही होगी। इससे पहले साल-2006 में दमयंती गोयल और साल-2007 में आशा शर्मा मेयर बनी थीं।

इससे पहले दिसंबर-2022 में जारी हुई आरक्षण सूची में गाजियाबाद मेयर की सीट को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया था। ऐसे में तमाम दावेदार सामने आए थे। लेकिन बुधवार शाम नए सिरे से जारी हुए आरक्षण ने उन दावेदारों के सपनों पर पानी फेर दिया।

इसी तरह खोड़ा मकनपुर, मुरादनगर, लोनी, फरीदनगर, पतला, डासना और निवाड़ी नगर पंचायत में भी चेयरमैन पद का आरक्षण बदल गया है।

नगर पंचायतों में आरक्षण की स्थिति के मुताबिक खोड़ा मकनपुर - ओबीसी, मुरादनगर - अनारक्षित, मोदीनगर -एससी, लोनी - ओबीसी, फरीदनगर - महिला, पतला - ओबीसी, डासना - अनारक्षित, निवाड़ी - ओबीसी महिला सीट बनाई गई है।

--आईएएनएस/PT

कैसा रहा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का हाल? पश्चिम बंगाल में जमकर हुआ वोट

मानव बम से हुआ था राजीव गांधी की हत्या, सभी दोषियों को अब कर दिया गया रिहा

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास