<div class="paragraphs"><p>Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं (Wikimedia)</p></div>

Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं (Wikimedia)

 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: हमारे देश में देश विदेश से प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। हमारे देश में घूमने योग्य स्थानों की कमी नहीं है। जहां कुछ पर्यटक मन में आस्था लिए आते हैं और धार्मिक स्थलों की तलाश में रहते हैं तो वहीं कुछ मौज मस्ती और बीच आदि पर घूमने के शौकीन भी होते हैं। आज हम आपको उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ ऐसे गंतव्य या पर्यटक स्थलों के बारे में बताएंगे जो अपने आप में बेहद खास और खूबसूरत हैं। जिन्हें उस स्तर की पहचान नहीं मिल पाई जिनके वह हकदार हैं।

• मुक्खा फॉल (Mukkha Fall):

यह वॉटरफॉल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में स्थित है यह एक पर्यटक स्थल है।

• शेखा पक्षी विहार (Shekha Bird sanctuary):

यह स्थल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में स्थित है और यहां प्रत्येक वर्ष सर्दियों में देश-विदेश से कई प्रकार के पक्षी आते हैं।

• सूरत भवन (Surat Bhawan):

19वीं सदीं में बनाया गया सूरत भवन पैलेस उत्तर प्रदेश के सिंगाही जिले में स्थित है।

• चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य (Chandra Prabha Sanctuary):

घने जंगलों से घिरा हुआ यह स्थान यूपी के चंदौली में स्थित है यहां पर आप झरने देख सकते हैं जो प्रत्येक वर्ष कई पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

• रिहंद बांध (Rihand Dam)

यह बांध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हैं। इसे गोविंद बल्लभ पंत सागर (Gobind Vallabh Pant Sagar) के नाम से भी जाना जाता है।

• लखनिया दरी (Lakhaniya Dari)

यह वाराणसी (Varanasi) से करीब 54 किलोमीटर दूर है यह मिर्जापुर (Mirzapur) में स्थित है यह झरना देखने में बहुत ही खूबसूरत है।

लखनिया दरी

• गुप्तार घाट (Guptar Ghat):

यह वही स्थान है जहां पर भगवान श्रीराम (Lord Rama) ने जल समाधि ले ली थी। यह सरयू नदी (Saryu River) के तट पर स्थित है।

PT

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट