यूपी: सीएम योगी ने 208 परियोजनाओं का किया लोकार्पण ( wikimedia Commons ) 
उत्तर प्रदेश

यूपी: सीएम योगी ने 208 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ब्रजवासियों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ब्रजवासियों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले की करीब 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी भेंट की। इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और 100 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया। सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए।
`
सीएम योगी ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 180 देशों में योग के साथ दुनिया की बड़ी शख्सियतों ने योग से जुड़ा दिखाई दिया। दुनिया आज योग के साथ जुड़कर भारत की आध्यात्मिक और ऋषि परंपरा के कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है। ऋषि परंपरा के लिए दुनिया झुक करके कार्य करेगी, यह भी श्रेय अगर किसी को जाता है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, क्योंकि मोदी जी ने स्वयं संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर योग के कार्यक्रम के साथ जुड़े थे।

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कोई सोचता था कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन आज काशी में विश्वनाथ धाम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।



सीएम योगी ने कहा कि भगवान कृष्ण आज से 5 हजार वर्ष पहले साक्षात इस धरा पर अवतरित हुए थे। उन्होंने जो संदेश मानव कल्याण के लिए उस समय दिया था। धर्म की स्थापना के लिए न्याय और सत्य की स्थापना के लिए, जो मार्गदर्शन दिया था।

उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए विकास परियोजनाएं तैयार हुई हैं। ये योजनाएं जब जमीनी धरातल पर, पूरी तरह से प्रभावी ढंग से लागू हो गई, तो एक बार फिर से हमें द्वापर युग की याद को ताजा करा देगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हेमा मालिनी ने योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहा, "आज आपके सपने साकार हो रहे हैं।"

--आईएएनएस/VS

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!