यूपी: महिला को जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में पिता और जीजा गिरफ्तार (IANS)

 
उत्तर प्रदेश

यूपी: महिला को जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में पिता और जीजा गिरफ्तार

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बरेली(Bareilly) में नवविवाहित महिला का गला घोंटकर उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में उसके पिता और जीजा को गिरफ्तार किया गया है। महिला बुधवार को लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर झाड़ियों में नग्न हालत में मिली थी।

आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर उड़ेल दिया था।

एसएसपी (बरेली) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के धढा गांव निवासी मुन्नी देवी फतेहगंज पश्चिम थाने के अंतर्गत घायल हालत में पड़ी मिली।

महिला को कुछ राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां वह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पिता तोता राम और उसकी बड़ी बहन के पति दिनेश को जबरन तेजाब पिलाने और उसका गला घोंटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध के कारण इस अपराध को अंजाम दिया।

अधिकारी ने बताया कि जलने के कारण महिला बोल नहीं पा रही थी और उसने कागज पर अपना नाम लिखकर अपनी पहचान की पुष्टि की, जिसके बाद घटना के पीछे की पूरी कहानी सामने आई।

अंचलाधिकारी (मीरगंज) ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुन्नी देवी का एक अजय कुमार के साथ कई सालों से संबंध था, लेकिन उसके परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था।



सीओ ने कहा, उसके पिता ने कहा कि वह अतीत में दो बार अजय कुमार के साथ भाग गई थी।

उन्होंने कहा कि महिला के परिवार ने 22 अप्रैल को बदायूं के एक देवेंद्र से जबरन महिला की शादी करा दी और उसे बरेली से शिफ्ट कर दिया गया।

सीओ ने कहा, लेकिन वह अजय कुमार के संपर्क में रही। महिला के पिता ने कहा कि जब वे वहां पहुंचे तो वह अजय कुमार से फोन पर बात कर रही थी और किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने के बावजूद अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी हुई थी।

सीओ ने बताया कि जब देवेंद्र ने उसके साथ नहीं रहने की इच्छा जताई तो उसके पिता और जीजा उसे साथ ले गए।

--आईएएनएस/VS

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।