एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची। (Image: PxFuel) 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में लड़की ने पिता को ठगने के लिए प्रेमी संग रचाई अपहरण के नाटक की साजिश

उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दरअसल मामला 4 अगस्त, उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची।

उसने अपने प्रेमी की मदद से खुद को रस्सी से बांधकर अपना एक वीडियो बना और फिर उस वीडियो को अपने पिता को भेज कर फिरौती की मांग। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके प्रेमी लड़के को हिरासत में ले लिया है।

लड़की के पिता का नाम नरेंद्र कुमार है जिनको 4 अगस्त को अपने मोबाइल पर एक वीडियो और दो ऑडियो मैसेज आए थे जिसमें उनकी बेटी रस्सी से बंधी हुई थी वही ऑडियो में कहा गया था कि अपहरण से छुड़ाने के लिए आपको दस लाख रूपए देने होंगे इसके बाद नरेंद्र ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की।

जिसके बाद पुलिस की 6 टीमें इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और शुरुआती जांच में पता चला कि लड़की के मोहल्ले में रहने वाला एक लड़का जिसका नाम राज है वह भी गायब है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर दोनों को लखनऊ में पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि यह सारा प्लान लड़की का ही था और साथ ही यह भी कहा कि मैं जेल जा रहा हूं मगर शादी को निभाऊंगा।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी