एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची। (Image: PxFuel) 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में लड़की ने पिता को ठगने के लिए प्रेमी संग रचाई अपहरण के नाटक की साजिश

उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दरअसल मामला 4 अगस्त, उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने अपने पिता से पैसे ठगने के लिए अपने प्रेमी संग खुद के ही अपहरण की साजिश रची।

उसने अपने प्रेमी की मदद से खुद को रस्सी से बांधकर अपना एक वीडियो बना और फिर उस वीडियो को अपने पिता को भेज कर फिरौती की मांग। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके प्रेमी लड़के को हिरासत में ले लिया है।

लड़की के पिता का नाम नरेंद्र कुमार है जिनको 4 अगस्त को अपने मोबाइल पर एक वीडियो और दो ऑडियो मैसेज आए थे जिसमें उनकी बेटी रस्सी से बंधी हुई थी वही ऑडियो में कहा गया था कि अपहरण से छुड़ाने के लिए आपको दस लाख रूपए देने होंगे इसके बाद नरेंद्र ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की।

जिसके बाद पुलिस की 6 टीमें इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और शुरुआती जांच में पता चला कि लड़की के मोहल्ले में रहने वाला एक लड़का जिसका नाम राज है वह भी गायब है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर दोनों को लखनऊ में पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि यह सारा प्लान लड़की का ही था और साथ ही यह भी कहा कि मैं जेल जा रहा हूं मगर शादी को निभाऊंगा।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।