उत्तर प्रदेश: शादी टूटने पर युवक ने लड़की पर फेंका तेजाब।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: शादी टूटने पर युवक ने लड़की पर फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने उस लड़की पर तेजाब(Acid) फेंक दिया, जिसके साथ उसकी शादी टूट गई थी।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने उस लड़की पर तेजाब(Acid) फेंक दिया, जिसके साथ उसकी शादी टूट गई थी।

रिपोर्ट(Report) के अनुसार, 25 वर्षीय राज करण शर्मा को शादी से इनकार करना नागवार गुजरा। दरअसल राज शर्मा बातचीत करने के बहाने लड़की के घर में घुस गया और जब वह बाहर आई, तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद शर्मा घर के मुख्य गेट से बाहर चला गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से झुलसी लड़की को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर(Lucknow Trauma center) रेफर(Refer) किया गया है। 

अयोध्या(Ayodhya) के आईजी(IG) प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपी लड़की को जानता था और घर में उसके प्रवेश के लिए कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी। आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। हम दो दिन में कोर्ट में चार्जशीट(Chargesheet) दाखिल कर देंगे और 15-20 दिन में आरोपियों को सजा दिला देंगे।(IANS/RR)

प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव: निष्काम सेवा और सर्वहिताय जीवन का उत्सव

फरहाना भट्ट ने 'बिग-बॉस-19' को बताया सबसे बड़ा जैकपॉट, कहा- लोग मुझे प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं

गाजीपुर पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर और स्टाम्प बनाने वाले दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने बताया शो करने का कारण, प्रणीत मोरे के बारे में कही बड़ी बात

नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए