उत्तर प्रदेश: शादी टूटने पर युवक ने लड़की पर फेंका तेजाब।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: शादी टूटने पर युवक ने लड़की पर फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने उस लड़की पर तेजाब(Acid) फेंक दिया, जिसके साथ उसकी शादी टूट गई थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने उस लड़की पर तेजाब(Acid) फेंक दिया, जिसके साथ उसकी शादी टूट गई थी।

रिपोर्ट(Report) के अनुसार, 25 वर्षीय राज करण शर्मा को शादी से इनकार करना नागवार गुजरा। दरअसल राज शर्मा बातचीत करने के बहाने लड़की के घर में घुस गया और जब वह बाहर आई, तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद शर्मा घर के मुख्य गेट से बाहर चला गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से झुलसी लड़की को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर(Lucknow Trauma center) रेफर(Refer) किया गया है। 

अयोध्या(Ayodhya) के आईजी(IG) प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपी लड़की को जानता था और घर में उसके प्रवेश के लिए कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी। आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। हम दो दिन में कोर्ट में चार्जशीट(Chargesheet) दाखिल कर देंगे और 15-20 दिन में आरोपियों को सजा दिला देंगे।(IANS/RR)

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल