Viral: लाठी डंडे से कुत्ते को पीटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार(IANS)

 

Viral

उत्तर प्रदेश

Viral: लाठी डंडे से कुत्ते को पीटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस(Noida Police) ने 2 युवकों को आधी रात को एक कुत्ते को बुरी तरह पीटने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: नोएडा पुलिस(Noida Police) ने 2 युवकों को आधी रात को एक कुत्ते को बुरी तरह पीटने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और कुत्ते को इलाज के बाद एनजीओ(NGO) में भेज दिया है। नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेल गांव में कुत्ते को पीटते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के भीतर दोनों युवक कुत्ते पर लाठी से नौ वार करते हैं। यह घटना गुरुवार रात 2 बजे के करीब की बताई जा रही है।

एसीपी अमित प्रताप सिंह(Amit Pratap Singh) ने बताया कि इस मामले में वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में जिस कुत्ते को पीटा जा रहा है,वह पागल है और कई लोगों को काट चुका है। बीते दिनों जब उसने वीडियो में दिख रहे युवकों के घर के बच्चे को काटा तो दोनों ने पीट दिया। कुत्ते का उपचार कराने के बाद उसे एक एनजीओ को सौंप दिया गया है।



इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व में भी अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में कुत्ते को पीटते युवकों का वीडियो प्रसारित हो चुका है, जिस पर कार्रवाई भी की गई है।

--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।