यूपी: एक आदमी ने फेसबुक लाइव आकर की खुदखुशी (IANS)

 

यूपी 

उत्तर प्रदेश

यूपी: एक आदमी ने फेसबुक लाइव आकर की खुदखुशी

पारिवारिक विवाद से परेशान होकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 न्यूज़ग्राम हिंदी: पारिवारिक विवाद से परेशान होकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसका परिवार घर पर नहीं था। मृतक कणाद रघुवंशी के परिजन जब कमरे में पहुंचे, तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

फांसी लगाने से पहले कणाद को कैमरे पर यह कहते हुए देखा गया, अपने घर से खो गया, अपने भाइयों से खो गया और उन लोगों से खो गया, जिन्हें मैं अपना मानता था। मैं अपनी पत्नी से माफी मांगता हूं। मैं अपने परिवार और पिता से माफी मांगता हूं।



मृतक एक सामाजिक कार्यकर्ता लेनिन रघुवंशी का भाई था, जो एक एनजीओ चलाता है।

लेनिन मनीला में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेश गए हुए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कणाद ने सितंबर 2021 में दूसरी जाति की लड़की से प्यार किया था। शादी के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई, क्योंकि वह बेरोजगार था और रिश्तेदारों ने उसकी मदद करना बंद कर दिया। इसके अलावा कुछ पारिवारिक विवाद के चलते वह परेशान था। पुलिस ने बताया कि वह नशे का आदी भी हो गया था।

--आईएएनएस/VS

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ