यूपी के सहारनपुर में मुग़ल काल के 400 सिक्के मिले(IANS)

 

यूपी

उत्तर प्रदेश

यूपी के सहारनपुर में मुग़ल काल के 400 सिक्के मिले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर(Saharanpur) जिले के नानौता इलाके में एक मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मुगल काल के लगभग 400 सिक्के मिले।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर(Saharanpur) जिले के नानौता इलाके में एक मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मुगल काल के लगभग 400 सिक्के मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि यहां हुसैनपुर गांव के सती धाम मंदिर में चारदीवारी बनाने के लिए मिट्टी खोदते समय रविवार रात मजदूरों को सिक्के मिले।



उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया।

जैन ने कहा कि अरबी भाषा में शिलालेख वाले सिक्के मुगल काल के दौरान इस्तेमाल किए जाते थे।

--आईएएनएस/VS

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया