पिथौरागढ़ सड़क हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत (IANS) 
उत्तराखंड

पिथौरागढ़ सड़क हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushakr Singh Dhami) ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के नाचनी थाना अंतर्गत मसूरी-होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे, जो होकरा मंदिर (Hokara Temple) में पूजा के लिए जा रहे थे। एसडीआरएफ (SDRF) ने सभी शव खाई से निकालकर पुलिस को सौंप दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushakr Singh Dhami) ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

पिथौरागढ़ जिला कंट्रोल रुम ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि होकरा में एक बोलेरो खाई में गिर गई। सूचना पर पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र व पोस्ट कपकोट से एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ की दो रेस्क्यू टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर लोगों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (IANS)

मृतकों के विवरण :-

1) किशन सिंह, पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

2) धर्म सिंह, पुत्र पदम सिंह, उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

3) कुंदन सिंह, पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

4) निशा, पत्नी उमेश सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

5) उमेश सिंह, पुत्र कुंदन सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

6) शंकर सिंह, पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा, कपकोट, बागेश्वर

7) महेश सिंह, पुत्र मोहन सिंह, उम्र 35 वर्ष (चालक), भनार, कपकोट

8) सुंदर सिंह, पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर

9) खुशाल सिंह, पुत्र उदय सिंह, उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर

10) दान सिंह, पुत्र मंगल सिंह, उम्र 52 वर्ष, भनार, बागेश्वर

--आईएएनएस/PT

अल्फ्रेड नोबेल की 'मौत' से जुड़ी है कहानी, कई मानते हैं सच तो कइयो के लिए ये 'अनसुलझी गुत्थी'

यूपी : रायबरेली में दलित की हत्या से आक्रोश, परिजनों ने कहा- आरोपियों को दी जाए फांसी

एआई नियामक उल्लंघनों के कारण 2028 तक तकनीकी कंपनियों के कानूनी विवादों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की संभावना : रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में वकील ने सीजेआई बीआर गवई की कोर्ट में किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

हिन्दू देवताओं की नई कहानियाँ: वो किताबें जो आपके भगवानों को देखने का नज़रिया बदल देंगी