केदारनाथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना: विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने केदारनाथ (Kedarnath) हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें मंगलवार को पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के लिए जल्द ही एक टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी जाएगी।
तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11.40 बजे रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में गरुड़ (Garuda) चट्टी के पास केदारनाथ मंदिर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, "आर्यन एविएशन बेल-407 (Aryan Aviation's Bell –407) हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन (VT–RPN) यात्रियों के साथ केदारनाथ जी धाम से गुप्तकाशी (Guptkashi) के लिए रवाना हुआ। गरुड़ चट्टी के पास एक घाटी में एक तेज आवाज सुनाई दी और हेलीकॉप्टर में आग लग गई।"
इससे पहले, इस साल अगस्त में, केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सही उड़ान रिकॉर्ड नहीं रखने के लिए ऑपरेटरों पर जुमार्ना लगाया गया था। नियामक ने सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए दो अन्य ऑपरेटरों के अधिकारियों को भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।
आईएएनएस/PT