भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे।(Wikimedia Commons)
भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे।(Wikimedia Commons) 
उत्तराखंड

भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारी बरसात(Heavy Rain) के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम(Plastic drum) नाले एवं नदी के पानी में बह गए। सुमन नगर चेक पोस्ट(Check post) के निकट ड्रम धोने के गोदाम में हजारों की संख्या में प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए थे। गोदाम की दीवार नाले के पानी से टूट गई। जिससे गोदाम में रखे हजारों ड्रम पानी में तैरने लगे। नाले से बहे ड्रम गंग नहर में तैरने लगे। बहुत ज्यादा संख्या में बहते ड्रम देखकर लोग ड्रम को पकड़ने लगे।

गोदाम मालिक को ड्रम बहने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। नहर में नीले ड्रम देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नहर में ड्रम बहने का अलग ही नजारा देखने को मिला। गोदाम मालिक का कहना है कि एक ड्रम 900 रुपये का है। हजारों की संख्या में गोदाम में रखे ड्रम बह गए हैं। लोग बहते ड्रमों को निकालकर अपने घरों में रख रहे हैं।(IANS/RR)

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन