हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया (ians)

 

कार्डियक विभाग में भर्ती किया है

उत्तराखंड

हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया

हरीश रावत के स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वो हाथ में लगी चोट को दिखाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट के बाद उन्हें कार्डियक विभाग में भर्ती किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) की गुरुवार को डोईवाला (Doiwala) जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार्डियक विभाग (Cardiac Department) में भर्ती कर लिया है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उन्हें उल्टी और कुछ अन्य शिकायतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, हरीश रावत के स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वो हाथ में लगी चोट को दिखाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट के बाद उन्हें कार्डियक विभाग में भर्ती किया है।

वहीं बीती 10 फरवरी को देहरादून (Dehradun) में उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस (Congress) के पैदल मार्च में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठाकर अस्पताल ले गए थे।

जिसके बाद हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि नहीं, मुझे किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। पुलिस की धक्का-मुक्की में मुझे चोट लगी है। ऐसा आंदोलन के दौरान होता है। ऐसा नही है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ किया है।

आईएएनएस/PT

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?