BLP Leader: भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष, डॉ. मुनिश कुमार रायज़ादा ने कोलकाता के एसजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को भयावह और निंदनीय बताया है। [NewsGram] 
पश्चिम बंगाल

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष, डॉ. मुनिश कुमार रायज़ादा ने कोलकाता के एसजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को भयावह और निंदनीय बताया है। देश भर के डॉक्टर इस अमानवीय घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. रायजादा ने कहा कि इस घटना ने चिकित्सकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। "इस घटना की क्रूरता ऐसी है कि समूचा चिकित्सा समुदाय विरोध में उभर आया है। अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठते हैं।", डॉ. रायजादा ने कहा।

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायजादा ने पीड़ित के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। "यह घटना कभी नही होनी चाहिए थी। लगातार सरकारें चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा संबंधी चिंताओं की अनदेखी करती रही हैं। कठोर कदम लिए जाना चाहिए ताकि ऐसी घातक घटनाएं दोबारा न हों।", डॉ. रायजादा ने कहा।

भारतीय लिबरल पार्टी चिकित्सकों के साथ इस त्रासद घटना के विरोध में दृढ़ता से खड़ी है और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग करती है।

X (Twitter) : https://x.com/joinblp

अन्ना आंदोलन की हत्या करने वाला और चंदा चोर अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री नहीं है": डॉ रायज़ादा

केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

“स्वामी विवेकानंद का समावेशिता का संदेश धीरे-धीरे खोता जा रहा है”: डॉ. मुनीश रायज़ादा

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला