West Bengal Elections: निर्वाचन आयोग की ओर से घोषणा किया गया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की चार सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। इस घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा और राज्य में मौजूदा विधायकों के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई छह अन्य सीट पर भी उपचुनाव कराने की अपील की। आपको बता दें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, इन चार सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इन सीटों के अलावा भी ऐसी छह और सीट हैं, जो रिक्त होने जा रही हैं। इसका मुख्य वजह यह है कि उन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
रिक्त होने वाली छह सीट में मदारीहाट, नैहाटी, तालदांगरा, मेदिनीपुर, सिताई और हरोआ शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, "आज निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की। आप निश्चित रूप से इस तथ्य से अवगत हैं कि विधानसभा की छह अन्य सीट जल्द ही रिक्त होने वाली हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में मौजूदा विधायक सांसद चुने गए हैं।”
तृणमूल का कहना है कि, "सभी 10 विधानसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव कराना विवेकपूर्ण होगा। लोकसभा चुनाव में इन छह विधायकों में भाजपा के मदारीहाट विधायक मनोज तिग्गा ने अलीपुरद्वार लोकसभा सीट जीती। वहीं, तृणमूल नेताओं में नैहाटी विधायक पार्थ भौमिक ने बैरकपुर, तालदांगरा विधायक अरूप चक्रवर्ती ने बांकुड़ा, मेदिनीपुर विधायक जून मलैया ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट, सिताई से विधायक जगदीश चंद्र बर्मा ने कूचबिहार और हरोआ विधायक हाजी नूरुल इस्लाम ने बशीरहाट लोकसभा सीट जीती है।
आपको बता दें निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके तहत 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं। जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) और देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।