एक दूसरे के प्रति विश्वास और प्यार स्थापित करने के लिए पतियों को भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखना चाहिए।  WiKimedia common
Top Stories

करवाचौथ का त्यौहार मनाने के लिए कपल्स फॉलो करे ये टिप्स!

एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए कपल्स अपनाए यह करवाचौथ टिप्स।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Summury

करवाचौथ ( Karva Chauth) पर यदि अधिक उम्र के कपल्स ( couples) एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो यह त्यौहार अधिक यादगार बन जाएगा। इन टिप्स में एक साथ पूजा करने से लेकर गिफ्ट देने जैसे कई महत्वपूर्ण टिप्स शामिल है

प्यार, विश्वास और सम्मान को बरकरार रखती है करवाचौथ पर अपनाई गई यह टिप्स

2025 में करवाचौथ का त्यौहार 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। हालांकि आज हम उन कपल्स ( couples) पर‌ ध्यान देंगे जिनके बीच प्यार की कमी हो गई है और वह करवा चौथ (KarvaChauth) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करके एक बार फिर से एक दूसरे के बीच प्यार, विश्वास और सम्मान को स्थापित कर सकते हैं।

अच्छे से तैयार होना

करवाचौथ के दिन सुहागन औरतें सोलह श्रृंगार करती है। हालांकि संभव हो तो करवा चौथ के दिन कपल्स को मैचिंग आउटफिट पहनना चाहिए। ‌इतना ही नहीं बल्कि पतियों को आज के दिन अच्छे से तैयार होकर अपनी पत्नी को सरप्राइज देना चाहिए। यह टिप्स एक-दूसरे के प्रति आकर्षण को स्थापित करती हैं।

पति रखें व्रत

करवाचौथ के दिन मुख्य तौर पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है लेकिन एक दूसरे के प्रति विश्वास और प्यार स्थापित करने के लिए पतियों को भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से पत्नी के दिल में पति के लिए इज्जत और भी बढ़ जाती है।

प्यार, विश्वास और सम्मान को बरकरार रखती है करवाचौथ पर अपनाई गई यह टिप्स

एक दूसरे को गिफ्ट दे

करवा चौथ ( KarvaChauth) के दिन पति-पत्नी को एक दूसरे के प्रति प्यार जताने के लिए गिफ्ट का सहारा भी ले सकते हैं। एक बार फिर से रोमांस जगाने के लिए कपल्स ( couples) एक रोमांटिक गिफ्ट जैसे नया मंगलसूत्र, सॉफ्ट खुशबू वाला परफ्यूम, लग्जरियस क्लॉथ आइटम आदि चीजें दे सकते हैं।

एक साथ पूजा में बैठें

करवा चौथ के दिन पति को पत्नी के साथ बैठकर पूजा में शामिल होना चाहिए। जब पत्नी (wife) भगवान गणेश की कथा सुनती और आरती करती है, तब ऐसे में पति ( husband) का साथ होना दोनों के लग्न जीवन को खुशहाल बना सकता है।

फोटो खींचें

करवा चौथ के दिन खूबसूरत पलों को आप फोटो में कैद कर सकते हैं। ‌ कपल्स एक दूसरों के साथ रोमांटिक पोज़ में फोटो खिंचवा सकते हैं जो शानदार और अच्छी यादों के तौर पर हमेशा संग्रहित रहेगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको करवाचौथ से जुड़ी टिप्स के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके पति-पत्नी एक बार फिर से एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास और सम्मान को स्थापित कर सकते हैं।

RH/PSA

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 24 घंटे के भीतर 9 और लोगों की मौत

हर्बल दवा का अधिक मात्रा में सेवन करना है खतरनाक! जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

6 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

50 साल का इंतज़ार: दमयंती तांबे अब भी ढूंढ रहीं अपने गुमशुदा वीर पति को

तमिलनाडु के 12 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान