एक्टर पवन सिंह ने पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्नी ज्योति को ज्यादा अपनापन नजर आने लगा। WiKimedia common
Top Stories

पवन सिंह की सत्ता से आकर्षित ज्योति सिंह? भोजपुरी एक्टर ने लगाए आरोप!

पवन सिंह की अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्नी ज्योति को याद आए एक्टर? जानिए पूरा मामला!

न्यूज़ग्राम डेस्क

  • भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने 8 अक्टूबर 2025 को कांफ्रेंस के दौरान अपनी पत्नी ज्योति सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए।

  • एक्टर पवन सिंह ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्नी ज्योति को ज्यादा अपनापन नजर आने लगा।

  • एक्टर ने पत्नी ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि पवन उन्हें विधायक बना दे।

पवन सिंह का आरोप - “पत्नी ज्योति सिंह से कहना चाहूंगा कि यह अपनापन चुनाव से एक-दो महीने पहले क्यों नहीं दिखा”

भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह ( Pawan Singh) पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन सिंह ने ज्योति को लेकर एक कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें मीडिया के सामने सभी बातों को साफ किया और कहा कि “जब मैं उसे रात खाना खाने बैठ रहा था तो हमारे मित्र ने बताया कि ज्योति आपसे मिलने आ रही है। हमने बाद में आने को कहा लेकिन हमें पता चला कि वह आ गई है। आते ही ज्योति बोली कि मैं यहां से हिलूंगी नहीं। मैंने कहा कि एक छत के नीचे रहकर मुकदमा लड़ा जाता है क्या? मैं निकला और हमारी एक डेढ़ घंटे तक बात हुई। इसके बाद में एक मीटिंग के लिए चला गया। जब मैंने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि घर में विवाद हो गया है। फिर मैंने सोचा कि अब घर जाना ठीक नहीं है और मैं पूरी रात गाड़ी में ही बैठा रहा और फिर ज्योति मैडम दूसरे दिन वापस गई।”

और पढ़ें: अक्षय कुमार की बेटी से मांगी गई न्यूड फोटो, यहां जानिए पूरा मामला!

इसके अलावा पवन सिंह ( Pawan Singh) ने कहा कि तीन-चार साल से ज्योति सिंह ( Jyoti Singh) से उनके तलाक का मामला चल रहा है और वह इस बात पर ज्यादा चर्चा करना और सफाई देना नहीं चाहते हैं। इसके बाद पवन ने अपनी बात को पूरा किया और पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “ज्योति जी से मैं कहना चाहता हूं कि जो आप अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही है यह चुनाव से एक दो महीने पहले क्यों नहीं दिखा? क्या यह सब इसलिए क्योंकि मेरी मुलाकात अमित शाह और सत्ता के बाकी नेताओं से हुई? वाह रे अपनापन ” !

एक्टर ने पत्नी ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि पवन उन्हें विधायक बना दे।

“ज्योति को विधायक बना दो चाहे उसके बाद छोड़ देना” - पवन सिंह का ससुर पर आरोप!

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ( Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा “मेरे ससुर जी आए और मुझसे कहा कि ज्योति को विधायक बना दो चाहे उसके बाद छोड़ देना। विधायक बनने के लिए आप इस हद तक गिर सकती है, इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता हूं। दुनिया मुझे सुपरस्टार कहती है। मेरा दिल करता है कि जब मैं घर लोटूं तो दरवाजा पत्नी या बेटी खोलें लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ खोलता है। मैं भी इंसान हूं थक जाता हूं।”

इसके अलावा पवन सिंह ने कहा की फैमिली के जो मैटर होते हैं वह बंद कमरे में सॉल्व किए जाते हैं ना कि कमरे के सामने। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ( Jyoti Singh) उनके लखनऊ स्थित घर में उनसे मिलने गई थी और इस दौरान उन्होंने उनके स्टाफ पर अभद्रता जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में बाद में पुलिस भी आई थी।

साल 2021 में तलाक के लिए पवन सिंह ने अर्जी की थी दायर

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी साल 2018 में हुई थी लेकिन शादी के सिर्फ 3 साल बाद ही 2021 में आरा के फैमिली कोर्ट में पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। यह मामला करीब 4 साल से कोर्ट में चल रहा है और पति पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह से तलाक चाहते हैं। दोनों ही एक दूसरे पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के इल्ज़ाम लगाते रहते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको भोजपुरी एक्टर, सिंगर और बीजेपी नेता पवन सिंह ( Pawan Singh) और ज्योति सिंह के बीच झड़प के मामले से संबंधित जानकारी दी है। हमने जाना कि कैसे ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पर पहुंची लेकिन इसके बाद ज्योति ने यह दावा किया कि पवन सिंह के स्टाफ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस पर सफाई देने के लिए पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले पर बात की।

RH/PSA

सोलह श्रृंगार कर रानी चटर्जी ने सुहागिनों को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं

गोलगप्पों वाला अफेयर: जब जासूसी में निकला चटपटा ट्विस्ट!

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरसों का तेल करें दान, मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

जनरेशन ज़ी (Gen Z) की नींद की समस्या: मोबाइल, तनाव और देर रात स्क्रॉलिंग से बढ़ रहा नींद का संकट

चिराग़ पासवान: बिहार की राजनीति का अगला पोस्टर बॉय या एक असफल नेता?