Lifestyle Tips: मनोचिकित्सकों का मानना है कि यदि आप कम बोलेंगे और ज्यादा सुनेंगे तो आपको जिंदगी में अपार सफलताएं प्राप्त होंगी। AI
Top Stories

इन 4 जगह पर मुंह बंद रखने से आपका व्यक्तित्व होगा बलशाली!

लाइफ़स्टाइल टिप्स में आज हम जाएंगे कि वह कौन सी 4 जगह है, जहां पर मुंह बंद रखने से व्यक्तित्व बलशाली होता है।

Priti Shukla

  • बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए जिंदगी को समझना बहुत जरूरी होता है।

  • व्यक्ति समझदार तभी कहलाता है, जब वह कुल 4 जगह पर अपना मुंह बंद रखता है।

  • व्यक्ति को हमेशा पिता के सामने अपना मुंह बंद रखना चाहिए तथा इसके अलावा अन्य तीन जगह पर भी व्यक्ति को हमेशा अपना मुंह बंद रखना चाहिए।

बेहतरीन जिंदगी के लिए कम बोलना और चुप रहना है बेहद जरूरी

Lifestyle Tips: मनोचिकित्सकों का मानना है कि यदि आप कम बोलेंगे और ज्यादा सुनेंगे तो आपको जिंदगी में अपार सफलताएं प्राप्त होंगी। ऐसा व्यक्तित्व ( Personality) रखने से जिंदगी में नए अवसर मिलते हैं और व्यक्तित्व बलशाली भी होता है। ‌चलिए जानते हैं कि वह कौन सी 4 जगह है, जहां पर मुंह बंद रखना ( Keep Your Mouth Shut) चाहिए।

पिता के सामने सदैव चुप रहें

जब भी पिता ( Father) डांट रहे हो तो उस समय आपको अपना मुंह बंद रखना चाहिए क्योंकि पिता आपको नीचे दिखाने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी में ऊपर उठाने और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वह आपका भला चाहते हैं।

टीचर के अपमान करने पर भी चुप रहें

ऐसे कई छात्र होंगे जो अपने टीचर ( Teacher) के अपमान करने पर उस बात को बुरा मान जाते होंगे लेकिन जो टीचर अपमान करके किसी बात को समझती है तो वह विद्यार्थी के भले के लिए ही होती है इसीलिए ऐसे में विद्यार्थी को चुप रहकर टीचर की बात सुननी चाहिए। कभी-कभी टीचर की डांट में जिंदगी के बड़े-बड़े पाठ छुपे होते हैं जिन्हें सीखना बेहद जरूरी होता है।

किसी के राज़ बताने पर भी चुप रहे

पुलिस की गिरफ्त में भी चुप रहें

यदि कोई व्यक्ति पुलिस ( Police) की गिरफ्त में आ गया है तो वह अपना मुंह बंद रखें। ‌ पुलिस के सामने ज्यादा या लगातार बोलने से मामला उलझ सकता है जिससे परेशानियां बढ़ सकती है इसलिए कम बोले और पुलिस की बात ज्यादा सुनें ताकि मामला सुलझ सके।

किसी के राज़ बताने पर भी चुप रहे

यदि आपको जिंदगी में भरोसेमंद इंसान बनना है तो किसी का राज ( Secrat) किसी अन्य से शेयर ना करें। जब भी कोई आपको अपना ऐसा राज बताता है जो किसी से साझा नहीं किया जा सकता है तो आप उसे अपने तक ही रखें क्योंकि जो दूसरों के राज अपने तक रखता है, वही सबसे भरोसेमंद इंसान कहलाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको लाइफ़स्टाइल टिप्स (Lifestyle Tips) के बारे में बताया है जहां पर हमने जाना कि कुल 4 जगह पर चुप रहने ( Keep Your Mouth Shut) से एक शक्तिशाली व्यक्तित्व का विकास हो सकता है। इन 4 जगह में पिता के सामने, टीचर के सामने और अन्य दो जगह पर चुप रहने के बारे में बताया गया है।

OG

‘जामताड़ा-2’ फेम मराठी अभिनेता सचिन चांदवाडे का निधन

फेमिनिन एनर्जी का जादू या जाल? ऑनलाइन डेटिंग में नारीत्व का नया रूप

दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल पत्तेदार गोभी है गुणों से भरपूर

'प्यार कमजोरी नहीं, ताकत है', 25 साल बाद भी गूंज रही है 'मोहब्बतें' की धुन

गौर वर्ण वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है डायरिया: अध्ययन