ओमजी शुक्ला नामक कानपुर ( Kanpur) के शख्स ₹10000 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है।
हालांकि यह शख्स इन दिनों हैरान और परेशान है क्योंकि इन्हें जीएसटी की तरफ से 3 करोड़ रुपए का नोटिस आ चुका है।
ओम जी शुक्ला ने बताया कि उन्हें जीएसटी की तरफ से 3 करोड़ रुपए वाला 32 पेज का नोटिस आया है लेकिन उनका कहना है कि यह सब उनके दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की वजह से हुआ है और असली आरोपी के लिए प्रशासन को एक जांच कमेटी का गठन करना चाहिए।
₹10000 में नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला को मिला जीएसटी की तरफ मिला 3 करोड रुपए का 32 पेज वाला नोटिस!
कानपुर ( Kanpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें ओमजी शुक्ला नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड (Omji Shukla Security Guard) को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल ओमजी शुक्ला नामक शख्स कानपुर में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं लेकिन इन दिनों काफी हैरान और परेशान है।
ओमजी शुक्ला को सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने के तौर पर प्रतिमाह ₹10000 की सैलरी मिलती है लेकिन एक दिन उन्हें जीएसटी की ओर से 3 करोड रुपए का 32 पेज वाला नोटिस (32 Pages GST Notice Of 3 Crore ) मिला जिसके बाद उनके पैरों से ज़मीन खिसक गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने सारे मामले पर चर्चा की और कहा “जिस दिन मेरे पास यह नोटिस आया था तो कभी सोचा भी नहीं था की इतने भी पेज होते होंगे एक नोटिस में। मेरे तो सर के ऊपर से बात चली गई। इसके बाद हमने तुरंत हमारे क्षेत्र के जो प्रतिष्ठित लोग हैं तो उन्हें हमने यह नोटिस दिखाया, जो अक्सर हमारी सहायता करते हैं। इसके बाद उन्होंने एक अध्यक्ष को दिखाया और फिर हमने जीएसटी कार्यालय में भी इस नोटिस को दिखाया। जीएसटी कार्यालय में हमसे पूछताछ की गई और हमने इसका सटीक जवाब दिया। इसके बाद मैंने कानपुर के जो माननीय जिला अध्यक्ष है,जो कि कभी मैंने सोचा नहीं था कि कानपुर को इतने सहायक जिला अध्यक्ष मिल सकते हैं, उन्हें समस्या बताई। उनसे न्याय की गुहार लगाई और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक जांच कमेटी गठित की जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा।”
हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला ( Omji Shukla Security Guard) का मानना है कि उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की गई है लेकिन उनका प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द एक जांच कमेटी गठित की जाएं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह एंबुलेंस की गाड़ी आने से भी डर जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दिल्ली से कोई टीम उन्हें पकड़ने के लिए आ गई है और जब तक असली आरोपी का पता नहीं चलता है उनके मन में 3 करोड़ रुपए के नोटिस ( 3 Crore Rupees GST Notice) को लेकर भय बना हुआ है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको कानपुर ( Kanpur) के ओमजी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड से संबंधित जानकारी दी है। हमने जाना कि कैसे ओमजी शुक्ला को जीएसटी की तरफ से 3 करोड़ रुपए का नोटिस जारी हुआ जबकि उनकी तनख्वाह केवल ₹10000 है।
RH