दिल्ली वासियों की कम हो रही उम्र, क्या है इसका समाधान?
दिल्ली की जहरीली हवा हर साल लाखों लोगों की सेहत और जिंदगी पर भारी पड़ रही है। इस खास फील्ड रिपोर्ट में, हमने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर लोगों से जाना कि प्रदूषण उनके जीवन को कैसे प्रभावित कर रहा है। क्या कहते हैं दिल्लीवासी? क्या हैं उनके अनुभव और समाधान?