आधार कार्ड अब वोटर आईडी से भी होगा लिंक

आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का विधेयक लोकसभा में पारित। [IANS]
आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का विधेयक लोकसभा में पारित। [IANS]
Published on
1 min read

विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक,2021 [Election Laws (Amendment) Bill, 2021] पारित कर दिया गया। इस विधेयक में आधार को मतदाता सूची से जोड़ने का प्रावधान है।

चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 मतदाता सूची डेटा को आधार से जोड़ने की अनुमति देता है। साथ ही यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में पत्नी शब्द को पति/पत्नी शब्द से बदलने का भी प्रस्ताव करता है, जिससे कानून लिंग के आधार पर निष्पक्ष हो जाएगा।

बता दें कि इससे मतदाता पंजीकरण अधिकारी उन लोगों की आधार संख्या प्राप्त कर सकेंगे जो पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से मतदाता के रूप में पंजीकरण करना चाहते हैं।

विपक्ष के हंगामे के बावजूद विधेयक [Election Laws (Amendment) Bill, 2021] को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

विधेयक के पारित होने के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com