विकास कार्यों में पुरूषों के साथ महिलाओं की भी भूमिका जरूरी : नीतीश

विकास कार्यों में पुरूषों के साथ महिलाओं की भी भूमिका जरूरी : नीतीश
Published on
Updated on
1 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए विकास कार्यों में पुरूषों के साथ महिलाओं की भी भूमिका जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जगह-जगह तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, इसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका समूहों को दी जाएगी। पूर्णिया के धमदाहा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति में जो सुधार आया है, उसमें महिलाओं की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के मामले में बिहार दूसरे राज्य से काफी पीछे था, लेकिन आज स्थिति यह है कि यहां के जीविका समूह के पैटर्न को अपनाते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में आजीविका कार्यक्रम लागू किया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के दिल में है जम्मू-कश्मीर : गृह मंत्री अमित शाह

मुख्यमंत्री ने इसे और बेहतर बनाने की अपील करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जगह-जगह तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, इसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका समूहों को दी जाएगी। जीविका समूह की महिलाओं से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "आपसे यही अपेक्षा है कि नई पीढ़ी को जागरूक करें। आपकी प्रेरणा से वे अच्छी दिशा की तरफ बढ़ेंगे। परिवार के लोग आगे बढ़ेंगे तभी परिवार आगे बढ़ेगा। आपका धीरे-धीरे विकसित होना आपकी जागृति को दर्शाता है। "

बिहार में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में जीविका समूह की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मेरा लक्ष्य समाज को आगे बढ़ाना है और यह तभी संभव होगा जब पुरूषों के साथ-सथ महिलाओं की भी विकास कार्यों में भूमिका हो। (आईएएनएस )

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com