बिल गेट्स हैं अमेरिका के सबसे बड़े खेत के मालिक

बिल गेट्स हैं अमेरिका के सबसे बड़े खेत के  मालिक
Published on
1 min read

 माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में निजी खेतों के सबसे बड़े हिस्से के मालिक हैं। एक नई रिपोर्ट से यह पता चला है। लैंड रिपोर्ट के अनुसार, बिल और मेलिंडा गेट्स ने अमेरिका में 242,000 एकड़ जमीन जमा की, जिसमें लुइसियाना ((69,071 एकड़), अरकंसास ((47,927 एकड़) और नेब्रास्का (20,588 एकड़) में सबसे बड़ी जोत है।

बिल गेट्स भी फीनिक्स के बाहर 24,800 एकड़ से अधिक ट्रांजिशनल लैंड में हिस्सेदार हैं। गेट्स इस समय 132 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग अरबपतियों के सूचकांक में तीसरे स्थान पर हैं।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com