बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड – कहने वाले को आखिरी सलाम

दिवंगत अभिनेता शॉन कॉनरी। (Wikimedia Commons)
दिवंगत अभिनेता शॉन कॉनरी। (Wikimedia Commons)

दिग्गज अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीबीसी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कॉटिश अभिनेता के निधन की खबर उनके परिवारवालों ने दी। हालांकि निधन होने की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है।

लगभग पांच दशक लंबे अपने करियर में कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में वह शीर्षक भूमिका में काम कर चुके हैं।

साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म 'डॉक्टर नो' के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद 'फ्रॉम रशिया विद लव' (1963), 'गोल्डफिंगर (1964)', 'थंडरबॉल' (1965), 'यू ओनली लिव ट्वाइस' (1967), 'डायमंड्स आर फॉरेवर' (1971) और 'नेवर से नेवर अगेन' (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा।

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने सिनेमा के इतिहास में कॉनरी द्वारा निभाए गए जेम्स बॉन्ड को तीसरे सबसे महान हीरो के तौर पर चुना था।

फिल्म 'द अनटचेबल्स' में अपने किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर दिया गया था। (Wikimedia Commons)

हालांकि बॉन्ड के अलावा भी हॉलीवुड में अपने करियर में उन्होंने दर्शकों को और भी कई सारी बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें 'द नेम ऑफ द रोज' (1986), 'द अनटचेबल्स' (1987), 'इंडियाना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड' (1989), 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर' (1990), 'द रशिया हाऊस' (1990), 'राइजिंग सन' (1993), 'ड्रैगनहार्ट' (1996), 'द रॉक' (1996), 'इंट्रैपमेंट' (1998), 'फाइंडिंग फॉरेस्टर' (2000) और 'द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन' (2003) सहित कई शामिल रही हैं।

ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द अनटचेबल्स' में कॉनरी द्वारा निभाए गए जिम मालोन के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर भी मिल चुका है। अपने करियर में वह दो बाफ्टा अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब से सम्मानित हो चुके हैं।

साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई है। (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com