लड़कों की परवरिश अच्छे से हो: आयुष्मान खुराना

अभिनेता एवं यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट आयुष्मान खुराना।
अभिनेता एवं यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट आयुष्मान खुराना।
Published on
Updated on
1 min read

उत्तर प्रदेश के हाथरस व बलरामपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, "हैरान हूं, स्तब्ध हूं और पूरी तरह से हिला हुआ हूं। हाथरस के बाद बलरामपुर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है। यह बर्बर, अमानवीय है। इसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह कब रूकेगा? अपने देश की महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के मामले में हम हर रोज विफल हो रहे हैं। हमें महिलाओं को सुरक्षित रखने से भी ज्यादा कुछ करना है। हमें अपने बेटों की परवरिश अच्छे से करनी होगी।"

आयुष्मान हाल ही में यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर चुने गए हैं, जो बाल हिंसा को खत्म करने की दिशा में अपना योगदान देंगे। आयुष्मान हैशटैग फॉरएवरीचाइल्ड के लिए अधिकारों पर बात करते नजर आएंगे।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com