बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी मैं वैसे तो हमेशा ही भक्तों का आना लगा रहता है इसलिए सभी दिन उत्सव के समान रहते हैं लेकिन अबकी बार काशी में एक ऐसा उत्साह होने जा रहा है जो कि लगभग 1 महीने तक चलने वाला है। यह उत्सव काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन के बाद शुरू होगी। माना जा रहा है कि 13 दिसंबर को संभावित रूप से यह उत्सव प्रारंभ हो जायेगा। उद्घाटन के साथ, 14 जनवरी, 2022 को मकर संक्रांति तक शहर में यह मेगा उत्सव मनाया जायेगा।
इस उत्सव में किसानों, उद्योगपतियों, पर्यटन क्षेत्र, राजनीतिक हस्तियों, जन प्रतिनिधियों, राज्य कैबिनेट सदस्यों और समाज के सभी वर्गों के लोगों के प्रतिनिधिमंडल देश काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के नए माहौल की एक झलक लेने के लिए यहां पहुंचेंगे। इसी अवधि के दौरान सभी राज्यों के तीर्थयात्री विशेष ट्रेनों और बसों से भी पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केवी धाम परियोजना के उद्घाटन के लिए अंतिम दिन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उद्घाटन समारोह 10 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस उद्घाटन समारोह के बाद ही या उत्सव मनाया जाएगा।
केवीटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार 700 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पहले चरण का 85 प्रतिशत निर्माण और परिष्करण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और शेष काम नवंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद परियोजना क्षेत्र उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़े – केरल का एक धर्मनिरपेक्ष मंदिर-सबरीमाला
वाराणसी के पुलिस आयुक्त, ए. सतीश गणेश ने कहा, "पुलिस ने मेगा समारोह के लिए यातायात और सुरक्षा योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए अभ्यास भी तेज कर दिया है। हमने सभी संभावित स्थलों की जांच की है, जहां पहले से ही हेलीपैड या ऐसे स्थान हैं जहां अस्थायी हेलीपैड हो सकते हैं। शहर की सीमा में वीआईपी आवाजाही के लिए बनाया जाए। वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उत्सव के समय के लिए यातायात योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।"
input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta