केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का बजट घटाकर 73,000 करोड़ कर दिया- कांग्रेस

मनरेगा योजना (Wikimedia Commons)
मनरेगा योजना (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

राज्यसभा(Rajyasabha) में विपक्ष(Opposition) के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Khadge) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार(Central Government) सत्ता में आने के बाद से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के बजट को कम कर रही है।'

खड़गे ने आरोप लगाया, "2020-21 में मनरेगा(MNREGA) के तहत बजट 1,10,000 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 73,000 करोड़ रुपये हो गया है।""मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से नरेगा बजट में कटौती कर रही है। उनका इरादा यह देखना है कि गरीब अपने पैरों पर खड़े न हों और स्वाभिमान के साथ न रहें। उनका 1,10,000 करोड़ रुपये का बजट है।

2020-21 में अब घटकर 73,000 करोड़ रुपये हो गया है, "खड़गे ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा।उन्होंने कहा, "जब लोग महामारी के समय अपने घरों को वापस आ रहे हैं, तो वे वहां काम की तलाश करेंगे।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना का बजट कम करने का आरोप लगाया। (Wikimedia Commons)

उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है, दूसरी तरफ बजट भी नीचे चला गया।"कर्नाटक के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "फासीवादी सरकार ने किसानों, पत्रकारों, युवाओं को अपनी फासीवादी नीतियों के विरोध में मजबूर किया।"

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com