संस्कृति, संस्कृत और गोरक्षा सिर्फ भाषणों से नहीं होगी : योगीआदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (wikimedia commons)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (wikimedia commons)

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सभी धार्मिक संस्थाओं से गोरक्षा, संस्कृत व संस्कृति की रक्षा के लिए आह्वान किया है कि वे आगे आएं। उनका कहना है कि इस कार्य के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्कृति और संस्कृत की रक्षा केवल भाषणों से नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी ने यह बयान एक कार्यक्रम के तहत दिया । जिसमें योगी ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। साथ ही हर धार्मिक पीठ संस्कृत विद्यालय खोले जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही । राज्य की योगी सरकार इसमें हर संभव सहयोग करेगी। उन्होनें आगे कहा कि संस्कृत और संस्कृति को प्रोत्साहन हमारे आश्रमों को देना होगा। योग्यता के आधार पर शिक्षकों का चयन करना होगा , जिससें संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिल सके । अयोग्य व्यक्ति संस्था को नष्ट कर देगा। ऐसे में योग्य को तराशने की जिम्मेदारी धमार्चार्यों व आश्रमों को लेनी होगी। इन सब प्रक्रियाओं से संस्कृत, संस्कृति की रक्षा के साथ गोरक्षा भी होगी।

सरकार तीन व्यवस्थाओं पर कार्य कर रही है गोरक्षा के लिए। पहला निराश्रित गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाए गए हैं। यंहा पर छह लाख गोवंश संरक्षित हैं वर्तमान में। दूसरा एक योजना जिसका नाम सहभागिता योजना है इसके तहत यदि कोई व्यक्ति आश्रय स्थलों से चार गोवंश लेकर उन्हें पालता है तो प्रति गोवंश के लिए सरकार उसे प्रतिमाह 900 रुपये देती है जबकि गाय का दूध व अन्य सभी उत्पाद उसी व्यक्ति के हिस्से में आता है। तीसरी व्यवस्था कुपोषित महिलाओं व बच्चों के लिए की गई है। इसमें भी संबंधित परिवार को एक गाय व उसके पालन के लिए प्रतिमाह 900 रुपये दिए जा रहे हैं।

गोरक्षा के लिए गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाए गए हैं (pixabay)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि केवल गोरक्षा भाषणों से नहीं बल्कि श्रद्धा और व्यवस्था से जोड़ने से होगी। एक भी धार्मिक संस्था ने सरकार से गाय नहीं ली है। हमें यह समझना होगा कि धर्म की रक्षा तभी होगी जब हम उसके मूल और मूल्यों को जानेंगे।
गोरखनाथ मंदिर के बारे में उन्होंने कहा कि इस मंदिर में प्रसाद गाय के गोबर से मिली ऊर्जा से पकता है। यहां गोबर गैस के ईंधन का प्रयोग किया जाता है। गोबर की खाद से ही खेतों में उतपन्न अन्न भी प्राप्त होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षक के प्रति श्रद्धा और सम्मान में, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, उन्होंने 1932 में किराए के कमरे में महाराणा प्रताप स्कूल की शुरूआत की जो महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की आधारशिला बनी। वर्तमान में इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवा के क्षेत्र में संचालित करीब चार दर्जन संस्थाएं राष्ट्रीयता की उनके अभिनव यज्ञ की साक्षी हैं।

गोरक्षपीठ की संस्कृत, संस्कृति और संस्कार के लिए प्रतिबद्ध परंपरा है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि भारतीयता की प्रतिष्ठा दो कारणों से रही है, संस्कृत और संस्कृति। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी आदित्यनाथ उसी परंपरा के संवाहक हैं।

Input: IANS; Edited By: Pramil Sharma

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com