रक्षा मंत्रालय:2021-22 में घरेलू उद्योग के लिये बजट का 64 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित

2021-22 में घरेलू उद्योग के लिये बजट का 64 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित (IANS)
2021-22 में घरेलू उद्योग के लिये बजट का 64 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित (IANS)
Published on
1 min read

रक्षा मंत्रालय(Defense Ministry) ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पूंजी अधिग्रहण बजट का 65.50 प्रतिशत हिस्सा घरेलू खरीद में उपयोग किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू उद्योग के लिये पूंजी अधिग्रहण बजट का 64 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित किया था। गत वित्त वर्ष के अंत में, रक्षा मंत्रालय अपने इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा है।

मंत्रालय(Defense Ministry) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) के 'आत्मनिर्भर भारत' के दूरदर्शी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये भारतीय रक्षा उद्योग के माध्यम से गत वित्त वर्ष स्वदेशी खरीद पर पूंजी अधिग्रहण बजट के 65.50 प्रतिशत हिस्से का उपयोग किया गया है। इसके अलावा मार्च 2022 की प्रारंभिक व्यय रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा बजट के 99.50 प्रतिशत भाग का उपयोग किया।

पिछले कुछ साल के दौरान सरकार ने घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये कई कदम उठाये हैं। आयात पर रक्षा क्षेत्र की निर्भरता कम करने के लिये रक्षा मंत्रालय ने घरेलू विनिर्माताओं को कई प्रकार के प्रोत्साहन दिये हैं।

आईएएनएस(LG)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com