एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव आए एलन मस्क

एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव आए एलन मस्क

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उन्होंने कोराना वायरस का टेस्ट कराया था, जिनके नतीजे एक ही दिन पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों आए हैं। मस्क को सर्दी लगी हुई थी और इस दौरान सावधानी का ध्यान रखते हुए उन्होंने गुरुवार को चार बार कोरोना के टेस्ट कराए।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कुछ बोगस चल रहा है। मैंने कोविड-19 का चार बार टेस्ट कराया। दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव रहे। वही मशीन, वही टेस्ट, वही नर्स। रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्रॉम बीडी।"

स्पेसएक्स के सीईओ ने अपने ट्वीट में जिस टेस्ट का उल्लेख किया है, उससे उनका तात्पर्य बीडी वेरिटर टेस्ट से है, जिसमें 15 मिनट में नतीजे सामने होते हैं।

फोर्ब्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट का इस्तेमाल वर्तमान आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया, हालांकि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा इसे अभी भी मान्यता प्रदान नहीं की गई है। मस्क आगे कहते हैं, "अगर ऐसा मेरे साथ हो सकता हैं, तो दूसरों के साथ भी हो सकता है। मैं अलग-अलग प्रयोगशालाओं से पीसीआर टेस्ट करा रहा हूं। नतीजे आने में लगभग 24 घंटे का वक्त लगेगा।" (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com