कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बंतवाल के पास करिंजेश्वर मंदिर परिसर में जूते पहनकर पूजा स्थल को अपवित्र करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों की पहचान बुशर रहमान (20), इस्माइल अरहमाज (22), मोहम्मद तनिश (19) और मोहम्मद रशद (19) के रूप में हुई है। ये सभी मंगलुरु शहर के आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी ने मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश किया था और 7 अक्टूबर को इसका वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो सांप्रदायिक रूप से दक्षिण कन्नड़ जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था , जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पूजा स्थल को अपवित्र करने के लिए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
मामले के तूल पकड़ने पर बंतवाल के भाजपा विधायक राजेश नाइक ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।
हिंदू जागरण वेदिक के अनुसार युवकों ने जानबूझकर मंदिर को अपवित्र किया और वीडियो अपलोड किया।
मंदिर के अधिकारियों द्वारा 3 नवंबर को पुन्नलाकट्टे पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल या पवित्र वस्तु को नष्ट करना, क्षति या अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Input: IANS; Edited By: ManishaSingh