गडकरी के मंत्रालय ने तोड़ा World Record , 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बनाई

गडकरी के मंत्रालय ने तोड़ा World Record , 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बनाई
Published on
2 min read

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अगुवाई वाले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बार फिर सड़क निर्माण में रिकॉर्ड बनाया है। मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एनएचएआई से जुड़े एक ठेकेदार ने 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम करते हुए यह उपलब्धि हासिल हुई है। एनएचएआई के ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी पावमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) सड़क बिछाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

ठेकेदार ने चार लेन के इस राजमार्ग पर 2,580 मीटर (करीब 10.32 लेन किलोमीटर) कंक्रीट की सड़क बनाने की शुरूआत एक फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे की और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। एक्सप्रेसवे पर 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर एरिया में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा। इस दौरान 24 घंटे में कंक्रीट की सर्वाधिक मात्रा – 14,613 क्युबिक

मीटर का रिकॉर्ड भी बना। एनएचएआई के ठेकेदार 'पटेल इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड' के इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में मान्यता दी गई है। 
यह रिकॉर्ड ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे परियोजना का हिस्सा है। इस रिकॉर्ड को दुनिया की पूर्णत: ऑटोमेटिक अल्ट्रा मॉडर्न कंक्रीट बिछाने की मशीन से बनाया गया है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ठेकेदार ने यह कारनामा ऐसे समय में किया है, जब चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने अप्रैल 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच 28.16 किमी. प्रतिदिन की गति से कुल 8,196 किमी लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया है। 

इस अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष में 26.11 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से कुल 7,573 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों का निर्माण किया गया था। मंत्रालय को उम्मीद है कि इसी गति से सड़कों का निर्माण होने पर 31 मार्च 2021 तक 11,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। (आईएएनएस )
 

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com