मैं हमेशा और अधिक करने के लिए तरसती हूं : शिखा तल्सानिया

मैं हमेशा और अधिक करने के लिए तरसती हूं : शिखा तल्सानिया

Published on

अभिनेत्री शिखा तल्सानिया ने कहा कि हर इंटरटेनर को हमेशा अधिक करना पड़ता है और इसलिए वह ऐसा करना चाहती हैं। इस बारे में बात करने पर कि क्या वह बॉलीवुड में अपने करियर को आकार देने के तरीके से खुश हैं, जिसका जवाब देते हुए शिखा ने आईएएनएस को बताया, "मैं हमेशा और अधिक करने के लिए तरसती हूं। मुझे लगता है कि हर कलाकार या इंटरटेनर हमेशा अधिक करने के लिए तरसता है।"

अपनी बॉलीवुड यात्रा में शिखा ने 'वेकअप सिड' में अयान मुखर्जी, 'वीरे दी वेडिंग' में शशांक घोष और 'कुली नंबर 1' में डेविड धवन के साथ काम किया है। अभिनेत्री का कहना है कि अपनी यात्रा में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

उन्होंने कहा, "यह यात्रा कठिन और मजेदार रही, मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैंने रास्ते में कुछ अच्छे दोस्त बनाए हैं। मैं कुछ शानदार लोगों से मिली हूं। मैं अपने आसपास के कई रचनात्मक प्रतिभाओं से प्रेरित रही हूं। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर ये सफर शानदार रहा है। (आईएएनएस)

logo
hindi.newsgram.com