मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मैं स्टार हूं भी या नहीं : पंकज त्रिपाठी

मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मैं स्टार हूं भी या नहीं : पंकज त्रिपाठी

Published on

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के व्यस्ततम कलाकारों में से एक हैं, लेकिन जब वह ऐसी बात करते हैं कि स्टार का मतलब क्या होता है, यह उन्हें पता नहीं है, तो वाकई में हैरानी होती है। बहरहाल, पंकज इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि लोग सोशल मीडिया के जरिए उनसे प्यार जताते हैं।

पंकज ने आईएएनएस को बताया, "कुछ भी नहीं बदला है। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मैं स्टार हूं भी या नहीं या स्टार बनना क्या होता है। मुझे स्टारडम के बारे में भी कुछ पता नहीं है। मैंने ईमानदारी से अपना काम किया है और आज भी वही कर रहा हूं।"

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के व्यस्ततम कलाकारों में से एक हैं। (फाइल फोटो)

वह आगे कहते हैं, "मैं जानता हूं कि लोग मुझसे प्यार करते हैं। सोशल मीडिया से मुझे इसका पता लगा है। कभी-कभी मुझे लगता है कि दर्शकों का प्यार एक फिक्स्ड डिपोजिट की तरह है और मुझे ब्याज के साथ उन्हें इसे लौटाना है, इसलिए जितनी जिम्मेदारी और जितना विश्वास बढ़ेगा, मुझे उतना ही प्यार दर्शकों को ब्याज के साथ लौटाना होगा।"

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में पंकज '83', 'संदीप और पिंकी फरार', 'मुंबई सागा' और 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाले हैं।
(आईएएनएस)

logo
hindi.newsgram.com