भारत ने लेजर चालित एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

लेजर चालित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) (DRDO, Twitter)
लेजर चालित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) (DRDO, Twitter)
Published on
1 min read

स्वदेश में विकसित लेजर चालित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का गुरुवार को एक बार फिर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह लंबी दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी।

इसकी टेस्टिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में एमबीटी टैंक अर्जुन के जरिए केके रेंज में की गई। इससे पहले इसका ट्रायल ड्रोन पर भी सफल रहा है। वह टेस्ट 22 सितंबर को किया गया था।

मंत्रालय ने कहा, "यह कई-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल वाली बंदूक से तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण चल रहा है।"

इस मिसाइल को डीआरडीओ के आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) पुणे, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) पुणे और इंस्ट्रमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आईआरडीई) देहरादून के सहयोग से विकसित किया गया है।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com