![नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.91 प्रतिशत हुई। [Pixabay]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2Fimport%2F2021%2F12%2Fimage-20.webp?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों ने नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में मामूली इजाफा किया है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हो गई है।
नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के अनुसार, इससे पहले अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 प्रतिशत बढ़ गई थी। वहीं अगर सितंबर की बात करें तो महंगाई दर 4.35 प्रतिशत थी।
हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, पिछले महीने की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation Rate) में इजाफा नवंबर 2020 में दर्ज 6.93 प्रतिशत की वृद्धि से कम ही रहा है।
वृद्धि के बावजूद, खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य के दायरे में रही।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) द्वारा ट्रैक करता है। इसके आंकड़े नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा जारी किए जाते हैं। (आईएएनएस)
Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh