आईपीएल-13 : मुम्बई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया

मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ी। (IPL, Twitter)
मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ी। (IPL, Twitter)
Published on
Updated on
1 min read

मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए सैम कुरैन के 52 रनों की बदौलत नौ विकेट पर 114 रन बनाए और मुम्बई 12.2 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुम्बई की ओर से क्विंटन डी कॉड 46 और इशान किशन 68 रनों पर नाबाद लौटे।

इस जीत के साथ मुम्बई की टीम एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में 14 अंकों और बेहतर नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर, इस सीजन की अपनी हार को मजबूर चेन्नई की टीम 6 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है। आईपीएल के इस सीजन में उसका आगे का सफर लगभग समाप्त हो गया है। (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com