ISRO ने सफलता पूर्वक लांच किया PSLV-C52

इसरो ने सफलता पूर्वक लांच किया पीएसएलवी-सी52 (Wikimedia Commons)
इसरो ने सफलता पूर्वक लांच किया पीएसएलवी-सी52 (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने सोमवार सुबह 5.59 बजे पीएसएलवी-सी52 (PSLV-C52) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह 2022 का पहला प्रक्षेपण मिशन है। पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-04 के कक्षा में प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार सुबह शुरू हुई।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) अपने साथ दो छोटे उपग्रह भी ले गया। इसका प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से सोमवार सुबह 05:59 बजे निर्धारित है।

EOS-04 एक 'रडार इमेजिंग उपग्रह' है जिसे सभी मौसमों में और कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) अपने साथ दो छोटे उपग्रह भी ले गया। (Wikimedia Commons)

दो छोटे उपग्रह क्यों महत्वपूर्ण हैं?

पीएसएलवी दो छोटे उपग्रहों को भी ले जाएगा, जिसमें इंस्पायरसैट -1, भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) का एक उपग्रह है, जिसे बोल्डर के कोलोराडो विश्वविद्यालय में वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला के सहयोग से बनाया गया है।


हेलिकॉप्टर क्रैश के राज बताएगा ब्लैक बॉक्स, जानिए कैसे | What is Black Box|Bipin Rawat chopper crash

youtu.be

एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान ने भी इसमें योगदान दिया है। इस उपग्रह का उद्देश्य आयनोस्फीयर की गतिशीलता और सूर्य की कोरोनल थर्मल प्रक्रियाओं की समझ में सुधार करना है।

वहीं, दूसरा सैटेलाइट इसरो का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर सैटेलाइट (INS-2TD) है। अपने उपकरण के रूप में एक थर्मल इमेजिंग कैमरा होने से, उपग्रह भूमि की सतह के तापमान, आर्द्रभूमि या झीलों के पानी की सतह के तापमान, वनस्पति (फसलों और जंगलों) और थर्मल जड़ता (दिन और रात) के आकलन में सहायता करेगा।

Input-IANS; Edited By-Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com