ऐश्वर्या राय से ED की पूछताछ पर भड़कीं जया

जया बच्चन, फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद। [Wikimedia Commons]
जया बच्चन, फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद। [Wikimedia Commons]
Published on
1 min read

पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में सोमवार को अपनी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से ED की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर डराने की कोशिश कर रही है। फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती, मगर हिंदुस्तान देख रहा है।

उन्होंने (Jaya Bachchan) केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ( सरकार ) कितने देर तक, कब तक लोगों को इस तरह से डरा कर रखेंगे। जया बच्चन ने सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि अंग्रेज भी इसी तरह से लोगों को डरा कर रखते थे, लेकिन हमने उनको भी भगा दिया, यह इतिहास है।

जया बच्चन ने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव को लेकर घबरा गई है और अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने 'लाल टोपी सब पर भारी' की बात कहते हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सपा के जीतने की भी उम्मीद जताई। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com